हल्द्वानी, संवाददाता। हिमालयी संस्कृति, महिला सशक्तीकरण और सांस्कृतिक संवाद पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिमालयी महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने हिमालयी संस्कृति की चुनौतियों समेत भविष्य को संस्कारित, सुरक्षित और सक्षम बनाने पर जोर दिया। हल्द्वानी के कठघरिया स्थित एक बैंक्वट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र मुख्य अतिथि रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद निर्वासित तिब्बती सरकार, धर्मशाला आचार्य यशी फुन्टोक, दिल्ली विश्वविद्यालय की सीपीडीएचई निदेशक प्रो. डॉ. गीता सिंह, अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध लोक दोहरी कलाकार इब्सल संजयाल रहे। कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने मुख्य वक्ता के रूप में हिमालयी संस्कृति और मातृशक्ति की भूमिका पर विचार रखे।





Comments
द्वाराहाट में होगा आत्मनिर्भर महिला सम्मेलन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन