उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर दिल्ली विधानसभा में रजत जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट ने की। आयोजन हिमालयन रिसोर्सेज एन्हांसमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में Business Uttarayani Meets के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम का संचालन नीरज बवाड़ी ने किया और स्वागत वक्तव्य अधिवक्ता महेश सिंह बिष्ट ने दिया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में डॉ. आर.एस. रौतेला, दुर्गा सिंह भंडारी, सुशीला रावत, डॉ. सतीश कालेश्वरी, दिनेश ध्यानी, गोपाल उनियाल और आशा बडोला सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, संस्कृति और स्वरोजगार जैसे विषयों पर चर्चा हुई तथा 25 प्रतिनिधियों को Business Uttarayani उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।





Comments
द्वाराहाट में होगा आत्मनिर्भर महिला सम्मेलन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन