TT Ads

उमंग के रंग पहाड़ की संस्कृति के संग : एक कदम पहाड़ की ओर

भीमताल (मेहरा गाँव): उत्तराखंड की लोक संस्कृति को संजोने और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘उमंग द प्रिपरेटरी स्कूल’  उमंग विद्यालय का प्रथम वार्षिक उत्सव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, । यूथ उत्तराखंड, जीवन वर्षा कला समिति, संकल्प ट्री फाउंडेशन और मार्कण्डेय श्री के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शीर्षक “उमंग के रंग, पहाड़ की संस्कृति के संग” रहा। , पहाड़ की संस्कृति के संग’ कार्यक्रम के माध्यम से हमने देवभूमि की गौरवशाली परंपराओं को नमन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री दिनेश आर्या जी (उपाध्यक्ष, राज्यस्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद – दर्जा राज्यमंत्री) और श्री हिमांशु बिष्ट जी (मंडल अध्यक्ष, भवाली मंडल) ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर क्षेत्र के कई वरिष्ठ व्यक्तित्व और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें मुख्य रूप से शामिल रहे श्रीमती नीमा बिष्ट (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष), डॉ. प्रगति जैन (महिला जिला उपाध्यक्ष, नैनीताल) , उमा पड़ालनी जी,अर्पण जैन जी, जय जोशी जी, शहदाब जी,गीता बिष्ट, सविता कुलोरा, विष्णु सेक्शन, आशुतोष चंदोला ,तुषार, सूरज आर्य, पंकज अद्वितीय, गोविंद नेगी ,पूनम, निशा, मानसी, लता और अनन्या जी

नन्हे कलाकारों ने बिखेरा उत्तराखंडी लोक संस्कृति का जादू

भीमताल: “उमंग के रंग, पहाड़ की संस्कृति के संग” कार्यक्रम में उमंग द प्रिपरेटरी स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जब उत्तराखंडी लोक धुनों पर नृत्य करना शुरू किया, तो वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो गया। बच्चों की ऊर्जा और पारंपरिक वेशभूषा ने ऐसा समां बांधा कि मुख्य अतिथियों सहित पूरा पांडाल झूमने पर मजबूर हो गयाl। च्चों के इस उत्साह को देखते हुए आयोजन समिति की चारों संस्थाओं ने सभी नन्हे कलाकारों को पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

*विशेष:*
– ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
– उमंग द प्रिपरेटरी स्कूलके बचों ने उत्तराखंड लोक नृत्य ने सबको झूमने पर मजबूर किया सब बचो को चारों संस्था ने सब बच्चों को पारातोसीत दिया
– अलग-अलग क्षेत्र में देवभूमि उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 30 लोगों को सम्मानित किया गया, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:
एक कदम पहाड़ की ओर सेवा सम्मान Initiative by Youthuttarakhand

एक कदम पहाड़ की ओर’ – सेवा सम्मान सूची (2025-26)

विभिन्न क्षेत्रों में देवभूमि उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले सम्मानित महानुभावों का विवरण:

श्रेणी / क्षेत्र सम्मानित व्यक्ति/संस्था विवरण
पर्यावरण संरक्षण श्री संकर सिंह बिष्ट पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित
श्री मनोज जगाती (नैनीताल) प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रहरी
लोक संगीत/कला श्री राकेश परेरू युवा लोक गायक
श्री सूरज प्रकाश युवा लोक गायक
समाजसेवा श्री मुकेश सुयाल (रामनगर) निस्वार्थ सामाजिक सेवा
सेवालय (हल्द्वानी) दिव्यांग बच्चों हेतु समर्पित संस्था
संस्कृति (Culture) यो पहाड़ फाउंडेशन (नैनीताल) लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार
श्रीमती कंचन वर्मा विशिष्ट योगदान
कृषि/बागवानी श्री देवेंद्र बिष्ट (मुक्तेश्वर) बागवानी में नवाचार हेतु
शिक्षा (Education) श्रीमती दीपा पाण्डे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य
श्री नवीन भट्ट (खटीमा) शैक्षिक उन्नयन हेतु
स्वास्थ्य (Health) डॉ. श्रीवास्तव ऑफिसर, RBSK प्रोग्राम (CHC भीमताल)
डॉ. पल्लवी चिकित्सा सेवा
श्रीमती कौशल्या स्वास्थ्य सेवा
श्रीमती पूजा भट्ट स्वास्थ्य सेवा
श्री भावेश तिवारी चिकित्सा सेवा
योग एवं कल्याण श्रीमती नीमा नेगी योग प्रशिक्षिका
कुमाऊँ की कला श्रीमती कंचन जोशी बुराश फाउंडेशन
श्रीमती ज्योति साह कला एवं संस्कृति
सामुदायिक सेवा श्री संतोष साह लेक सिटी वेलफेयर क्लब, नैनीताल
उद्देश्य:*
– देवभूमि उत्तराखंड पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा देना
– स्थानीय कलाकारों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित करना
– ⁠पहाड़ी क्षेत्रों में विकास और प्रगति को बढ़ावा देना
– अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करना
– पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं को बेहतर बनाना
*आयोजक समिति:*
– यूथ उत्तराखंड: रोहित रावत, संजय नेगी
– जीवन वर्षा कला समिति: वर्षा आर्या, प्रगति जैन
– संकल्प ट्री फाउंडेशन: दीपक रावत
– मार्कण्डेय श्री ट्रस्ट: आलोक तिवारी
– एंकर :- माला कनवाल, मोनिका ⁠
धन्यवाद।
एक कदम पहाड़ की ओर 🙏
माना पथ आसान नहीं , संघर्ष बिना परिणाम नहीं …

-एक कदम पहाड़ की ओर

TT Ads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *