देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर आज 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच रहे हैं। इस मौके पर राजधानी दून को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह सजा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात उत्तराखंड को देंगे।
- पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11:30 बजे एफआरआई परिसर पहुंचेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वह राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे प्रधानमंत्री विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे और इसके बाद 12:30 बजे राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होकर जनसभा को संबोधित क प्रधानमंत्री ने अपने भाषण मे पहाड़ के लोक पर्वों, लोक परंपराओं और महत्वपूर्ण आयोजनों को भी शामिल किया। इस क्रम में उन्होंने हरेला, फुलदेई, भिटोली, नंदादेवी, जौलजीबी, देवीधुरा मेले से लेकर दयारा बुग्याल के बटर फेस्टिवल तक का जिक्र किया। धानमंत्री ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भाषण की शुरूआत की और कहा-देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भै बंधु, दीदी, भुलियों, दाना सयानो, आप सबू तई म्यारू नमस्कार। पैलाग, सैंवा सौंली। अपने भाषण के बीच में प्रधानमंत्री ने जब फिर से गढ़वाली में बोलना शुरू किया, तो इसने लोगों को और रोमांचित कर दिया। प्रधानमंत्री बोले-पैली पहाडू कू चढ़ाई, विकास की बाट कैल रोक दी छै। अब वखि बटि नई बाट खुलण लग ली।



Comments
द्वाराहाट में होगा आत्मनिर्भर महिला सम्मेलन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन
महानगर दिल्ली उत्तराखण्ड प्रवासी संगठन (एमडीयूपीएस MDUPS) द्वारा आया नगर में मेडिकल कैंप का आयोजन