पौड़ी: पोखड़ा में गुलदार का खौफ; घास काटने गई 65 साल की बुजुर्ग को बनाया शिकार।

 उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में जंगली जानवरों द्वारा इंसानों पर हमले की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। कहीं भालू तो कहीं गुलदार द्वारा इंसानों पर जानलेवा हमले किये जा रहे हैं। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक का है। खिर्सू ब्लॉक में कोटी गांव में गुलदार ने घास काट रही एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गुलदार के हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Details